जौनपुर, दिसम्बर 12 -- मुफ्तीगंज। मुफ्तीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के मुर्तजाबाद गांव में किराए की दुकान में मोल भाव के बहाने सुनार सोने की चेन लेकर फरार हो गया। काफी देर तक सुनार नहीं आया तो पीड़ित महिला ने पुलिस को सूचना दी और दुकान में बैठकर उसका इंतजार करती रही। उक्त गांव निवासी राम अकबाल राय का सड़क पर रिहायशी मकान है। मकान के पूर्वी छोर पर बनी दुकान सुनार को किराए पर दिए थे। गुरुवार को सुनार ने दुकान का उद्घाटन किया। पूजा पाठ और मिष्ठान वितरण कर रहा था। इसी बीच गांव की महिला राकेश कुमारी पत्नी धर्मदेव राय दुकान पर पहुंची। सुनार महिला के गले में सोने की चेन देखकर कहा की इसकी डिजाइन बहुत सुन्दर है। इसी डिजाइन का हमको बनाना है। आप इसको निकालकर हमें दे दो अभी दस मिनट में पड़ोस की बाजार में इसकी डिजाइन दिखाकर आ रहा हूं। महिला सुनार के झांसे म...