चम्पावत, जनवरी 16 -- बनबसा। टनकपुर पावर स्ट्रेशन ने 15 दिसंबर को वर्ष 2025-26 के लिए डिज़ाइन एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य 452.19 मिलियन यूनिट प्राप्त कर लिया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यह लक्ष्य ढाई माह पहले ही प्राप्त कर लिया गया है। महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने कहा कि ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्राप्त यह उपलब्धि टनकपुर पावर स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, लगन और बेहतरीन टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...