पटना, मई 11 -- फैशन और डिजाइनिंग के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों और युवाओं को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना में डिजाइनिंग की बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा। गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग बच्चे और युवा डिजाइनिंग जैसी रचनात्मक चीजों को सीखने और अपने कला कौशल को समृद्ध करने में कर सकते हैं। दरअसल, निफ्ट पटना पहली बार बाहरी लोगों के लिए समर कैंप का आयोजन करने जा रहा है। यह कैंप 'डिजाइन एक्सप्रेस के नाम से आयोजित होगा। कैंप पांच दिनों तक चलेगा। जिसकी शुरुआत 26 मई से निफ्ट परिसर में होगी। प्रतिदिन 10 से 4 बजे तक प्रतिभागियों को इसमें शामिल होना होगा। 50 प्रतिभागियों का बैच रहेगा। कैंप समाप्त होने पर निफ्ट की ओर से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे कई चीजें सिखाई जाएगी : कैंप में विभिन्न विभागों के फैकल्टी की ...