नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- कुछ ही दिनों में महिलाओं का सबसे प्रिय त्यौहार करवाचौथ आने वाला है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं और अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसे मौके पर खूबसूरत साड़ी पहनना हर महिला की पहली पसंद होती है। दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसे बाजार हैं जो अपनी साड़ियों की शानदार कलेक्शन और किफायती दामों के लिए मशहूर हैं। यहां ना केवल लेटेस्ट डिजाइन और फैब्रिक मिलते हैं, बल्कि आपके बजट के हिसाब से भी ढेरों विकल्प उपलब्ध रहते हैं। अगर आप भी करवाचौथ पर परफेक्ट साड़ी की तलाश में हैं, तो दिल्ली के इन बाजारों का रुख जरूर करें।चांदनी चौक में मिलेगा हर तरह का कलेक्शन दिल्ली का चांदनी चौक हमेशा से शादियों और त्योहारों की खरीदारी के लिए फेमस रहा है। यहां आपको बनारसी, सिल्क, जॉर्जेट और शिफॉन जैसी साड़ियां बहुत ही क...