नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट्स तो फैंस को याद होंगे। अपनी शादी की साड़ी को नेशनल अवॉर्ड लेते समय दोबारा पहनने के साथ ही वो अपने संगीत वाले लहंगे को भी रीवियर कर चुकी हैं। दरअसल, जियो हॉटस्टार पर दिखाए जा रहे न्यू शो पिच टू गेट रिच के एक एपिसोड में पहुंचे मनीष मल्होत्रा ने आलिया भट्ट के लहंगे से जुड़ा सीक्रेट खोला। जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने आलिया भट्ट के लहंगे का सीक्रेट रिवील किया डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शो के एपिसोड में बताया कि खास लहंगे को बनाने का आइडिया आलिया भट्ट का था। मनीष मल्होत्रा ने बताया कि आलिया ने उनसे पूछा था कि क्या उनके लिए बनाए पिछले कपड़ों की कतरन है पास में। जवाब में उन्होंने बताया कि एक डिजाइनर होने के नाते उनके पास अपने काम का रिकॉर्ड होता है। इसलिए शादी के टाइम उन्...