गोरखपुर, नवम्बर 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी एवं फेमिना इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन आर्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खादी फैशन शो का आयोजन किया गया। फेमिना इंस्टीट्यूट के फैशन डिजाइनरों ने हथकरघा सिल्क का प्रयोग कर डिजाइनर ड्रेस तैयार किया। डिजाइनर कपड़ों को पहनकर मॉडलों ने रैंप पर प्रस्तुत किया। इस फैशन शो के प्रथम राउंड में कैट वॉक हुआ। द्वितीय राउंड मेले में हुए विभिन्न प्रोडक्ट का रैंप पर प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मॉडलों ने एलिगेंट में दर्शकों का मन मोह लिया। फैशन शो की कोरियोग्राफी आकृति गुप्ता ने की एवं मंच का संचालन मशहूर आरजे नवीन कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम में अर्चना कुमारी, निकिता दुबे, सिद्धि सिंह, पूजा निषाद, ओजस्विनी कश्यप, शिवानी पांडे, रोशनी पासवान, प्रिया भारती, प्राची शुक्...