गिरडीह, मई 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह को मनोरंजन देने के लिए शहर के झंडा मैदान में डिजनीलैंड हस्तशिल्प मेला का सोमवार देर संध्या डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने उदघाटन किया। यह मेला एक महीने तक यहां चलेगा। कहा कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए इसकी महत्ता बढ़ेगी। लोग मेला का लुत्फ उठाएंगे। संचालक संदीप कुमार श्रीवास्तव, मो. आरिफ, मो. शोएब और उमेश गुप्ता ने कहा कि मेले में लोगों की खरीदारी के लिए 100 से अधिक यूनिक आइटम्स के स्टॉल लगाए गए हैं। मनिहारी, चूड़ियां, अचार, चटपटी गोलियां, होम डेकोरेशन का सामान, किचन आइटम्स, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट, और किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजें ग्राहकों को खूब भाएगी। बच्चों और बड़ों को लुभाने के लिए कई तरह के झूले लगाए गए। जिसमें चांद तारा, ड्रैगन बोट, ज्वाइंट व्हील, मिकी माउस, और हवाई झूला शामिल है। इन...