देवघर, दिसम्बर 28 -- देवघर। नगर के पानी टंकी अवस्थित पुराना प्राइवेट बस स्टैंड में लगे डिजनीलैंड मेला में शनिवार को झूले से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल मुन्नू कुमार के भाई संजय कुमार ने बताया कि वह लोग बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड अंतर्गत धनकी गांव निवासी हैं। परिवार के सदस्य देवघर में लगे डिजनीलैंड मेला में आर्टिफिशियल ज्वेलरी दुकान लगाने के लिए आए हैं। उसी दौरान मुन्नू कुमार मेला में लगे झूले पर गया था। झूला झूलने के क्रम में अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल युव...