किशनगंज, मई 27 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अनेक नर्सिंग होम बिना लाइसेंस और वैध डिग्री के बिना ही कथित चिकित्सक चला रहे हैं। शहर के खगड़ा नवाब रोड इलाके के ऐसे ही एक नर्सिंग होम का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बिना वैध डिग्री के ही यहां एक चिकित्सक लोगों का इलाज कर रहा है। इस नर्सिंग होम में प्रसव भी कराया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे किसी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित कथित चिकित्सक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि दवा की दुकान की आड़ में बिना वैध लाइसेंस व डिग्री के नर्सिंग होम संचालित कर मरीजों का इलाज करने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...