अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अस्पतालों के मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड अनिवार्य, मगर हैं नदारद, डॉक्टरों, सुविधाओं और शुल्क की सार्वजनिक करनी है जानकारी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निजी अस्पतालों के बाहर डिस्प्ले बोर्ड लगाने के आदेश कागजों में तो चमक रहे हैं, पर मैदान में नदारद हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संस्थानों के मुख्य द्वार पर 15 स्क्वायर फीट बोर्ड पर डॉक्टरों की योग्यता, सेवाएं, शुल्क और पंजीकरण नंबर स्पष्ट लिखना जरूरी किया था, ताकि मरीज धोखे में न रहें। मगर ज्यादातर अस्पतालों में नाम का बोर्ड है, वो भी अधूरा। न डॉक्टरों की डिग्री, न उपलब्ध सुविधाएं, न शुल्क कुछ भी सामने नहीं। निरीक्षण को गठित टीमें भी सिर्फ दस्तावेज देखकर लौट जाती हैं। उधर, मरीजों को अंधेरे में रहना मजबूरी है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मरीजों को उपचार संबंधी स्पष्ट सूचना दे...