नई दिल्ली, जून 4 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि एक मजबूत और मूल्य आधारित शिक्षा प्रणाली ही एक सशक्त और नैतिक रूप से सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण की आधारशिला रख सकती है। वे बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (BTU) के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने भारत की समृद्ध वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग विरासत का उल्लेख करते हुए रणकपुर मंदिर, गोरखपुर मंदिर और अजंता-एलोरा की गुफाओं जैसी प्राचीन स्थापत्य कला की अद्भुत मिसालों को भारत की तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "इंजीनियरिंग कॉलेजों और तकनीकी विश्वविद्यालयों की भूमिका देश के लिए सक्षम पेशेवर तैयार करने की है और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।" राज्यपाल बागड़े ने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत पर चि...