मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम 'आत्मबोधोत्सव का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र के सत्रारंभ की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम अनुज सिंह, सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी व एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक वरुण यादव रहे। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैंपस के नवप्रवेशित 60 छात्रों को लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने टिप्स दिए। छात्रों को शिक्षा और डिजिटल तकनीकी के संबंध में तथा उसके महत्व पर विधिवत प्रकाश डाला। डीएम अनुज सिंह ने इस दौरा अपने छात्र जीवन के अनुभवों को नवप्रवेशित छात्रों से साझा करते हुए बताया कि लक्ष्य...