मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने डिग्री सेमेस्टर-2, शैक्षणिक सत्र- 2024-28 तथा डिग्री सेमेस्टर-4, शैक्षणिक सत्र- 2023-27 में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क के साथ नामांकन कराने के लिए 16 जुलाई से पोर्टल खोला था। जिसके तहत वंचित विद्यार्थियों को 18 जुलाई तक नामांकन कराने का समय दिया गया था। जिसकी अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गई। जिसके तहत डिग्री सेमेस्टर-2 में अंतिम तिथि तक कुल 35032 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया। जिसमें कला संकाय में 30060, विज्ञान में 4633 तथा वाणिज्य संकाय में 339 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। इसी प्रकार डिग्री सेमेस्टर-4 में कुल 24860 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। जिसमें कला संकाय में 22108, विज्ञान में 2469 तथा वाणिज्य संकाय में 283 विद्यार्थि...