मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर-1 , शैक्षणिक सत्र- 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। अब तक दो मेधा सूची प्रकाशित की जा चुकी हैं, जिनके आधार पर कुल 24239 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इनमें कला संकाय के 19870, विज्ञान संकाय के 3970 और वाणिज्य संकाय के 339 छात्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, तीसरी मेधा सूची मौजूदा सीनेट चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद जारी की जाएगी। पहली बार आयोजित हो रहे इस चुनाव में 11 व 13 अगस्त को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि 14 अगस्त को मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहने से 17 अगस्त को सूची जारी होने की संभावना है। दूसरी मेधा सूची में 4481 छात्रों के नाम शामिल थे। जिस...