मुंगेर, सितम्बर 15 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 में स्नातक सेमेस्टर-1 के नामांकन और पंजीयन प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है। विश्वविद्यालय द्वारा तीन सितंबर से पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, जबकि आठ सितंबर से रिक्त सीटों पर आन द स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई। दोनों प्रक्रियाओं के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 15 सितंबर, सोमवार को समाप्त हो जाएगी। अब तक कुल 38285 विद्यार्थियों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं, पंजीयन प्रक्रिया में कुल 33305 विद्यार्थियों ने अपने दस्तावेज सत्यापित कराकर पंजीयन शुल्क जमा किया है। पंजीयन शुल्क के रूप में प्रत्येक विद्यार्थी को 600 रुपये का भुगतान करना है। संख्या के अनुसार, कला संकाय में कुल 32758 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है, जिनमें से...