मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में गुरुवार को डिग्री सेक्शन के बाहर हंगामा होने के बाद शुक्रवार को पुलिस की तैनाती कर दी गई। सुरक्षा गार्ड के अलावा पुलिस भी डिग्री सेक्शन के बाहर तैनात रही। डिग्री सेक्शन के बाहर छात्रों की भीड़ सुबह से ही लगी थी। डिग्री सेक्शन के बाहर के अलावा नीचे भी डिग्री लेने के लिए छात्रों की लंबी कतार लगी रही। कई बार छात्र डिग्री सेक्शन के बाहर शोर भी मचाते रहे। कई छात्रों को शाम तक डिग्री दी गई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने कहा कि डिग्री सेक्शन में लगातार काम किया जा रहा है। छात्रों के डिग्री आवेदन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। आवेदन करने के लिए विवि आने की जरूरत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...