समस्तीपुर, जुलाई 10 -- युवाओं के लिए कौशल और अवसर के बीच की खाई मुश्किल बन रही है। डग्रियिां तो हैं लेकिन उद्योगों की जरूरतों के अनुसार व्यावहारिक अनुभव और कौशल की कमी उन्हें रोजगार मिलने में संकट पैदा कर रही है। युवाओं ने बताया कि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। इसकी बड़ी वजह है कि कंपनियां आज सर्फि डग्रिी नहीं, बल्कि रेडी टू वर्क स्कल्सि और अनुभव चाहती हैं, लेकिन शक्षिा व्यवस्था में इसकी भारी कमी है। छात्र प्रेम कुमार, नीरज कुमार, अमन सिंह आदि ने बताया कि देश के अधिकांश डग्रिी कोर्स में इंडस्ट्री की मांगों के अनुरूप प्रशक्षिण नहीं दिया जाता। परिणामस्वरूप युवा शैक्षणिक डग्रिी तो हासिल कर लेते हैं, लेकिन व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार नहीं हो पाते। इंजीनियरिंग, बीकॉम, बीए, एमए जैसी डग्रियिों के बावजूद युवा इंट...