दरभंगा, जून 8 -- दरभंगा। एलएनएमयू के शिक्षा सत्र 2025-29 में स्नातक के पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 18 जून तक कर दी गई है। 19 से 22 जून तक विलंब शुल्क 700 रुपये के साथ आवेदन किया जा सकेगा। प्रोविजनल सूची 24 जून को जारी होगी। उसी दिन से 25 जून तक त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। लेकिन, इसमें मुख्य विषय में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। नामांकन के लिए पहली चयन सूची दो जुलाई को जारी होगी। इसके आधार पर कॉलेज स्तर पर दाखिला चार से 14 जुलाई तक लिया जा सकेगा। पहली सूची का डैशबोर्ड 15 से 17 जुलाई तक अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...