पटना, नवम्बर 28 -- राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की योजना के तहत डिग्री महाविद्यालय विहीन प्रखंडों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है। ऐसे प्रखंडों में डिग्री कॉलेज चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अधिकारियों को ऐसे प्रखंडों को जल्द चिह्नित करते हुए आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों से यह जानकारी तत्काल मांगी है कि वर्तमान में कितने प्रखंडों डिग्री कॉलेज हैं। इसके तहत डिग्री कॉलेजों की कोटिवार जानकारी ली गयी है। यानी कितने प्रखंडों में अंगीभूत कॉलेज, कितने संबद्ध अनुदानित डिग्री कॉलेज और कितने में संबद्ध गैर अनुदानित डिग्री कॉलेज हैं। सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को दिए गए पत्र में उ...