हल्द्वानी, अगस्त 30 -- हल्द्वानी। राज्य के डिग्री कॉलेजों में लंबे समय से डीपीसी के बाद स्नातक प्राचार्य के पद पर पदोन्नति का इंतजार कर रहे प्राध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार 30 अगस्त को सचिव उच्च शिक्षा रंजीत कुमार सिन्हा के समक्ष प्रेजेंटेशन के बाद 18 डिग्री प्राध्यापकों को स्नातक प्राचार्य पद पर तैनाती मिल जाएगी। बताते चलें कि शासन स्तर पर हुई डीपीसी के बाद स्नातक प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के लिए 28 प्राध्यापकों की सूची जारी की गई थी। इस सूची के बाद शासन स्तर से पदोन्नति के लिए प्राध्यापकों से तीन बिंदुओं पर ई-मेल के माध्यम से सूचना मांगी गई थी। सूचना मांगे जाने प्राध्यापकों में डॉ. बची राम पन्त, डॉ. अपराजिता, डा. बसंन्किता कश्यप, डॉ. दीपा वर्मा, पीएस बिष्ट, डा. आरके मिश्रा, डॉ. कमला पन्त, डा. प्रीति त्रिवेदी, डॉ. शैराज मोहम्मद...