मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में चल रहे डिग्री पार्ट -1, शैक्षणिक सत्र-2022-25 बैकलाग के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा के तहत 7 वें दिन मंगलवार को प्रथम पाली में कला संकाय के नन हिन्दी से संबंधित विषयों की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 26 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 13 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में कला संकाय के आरबीएच -1 की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 75 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 27 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी । जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...