मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार को डिग्री पार्ट -1, शैक्षणिक सत्र- 2022-25 के बैकलाग के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा शुरू हुई। जिसमें पहले दिन पहली पाली में बीए के भूगोल, बीएससी के जुलांजी तथा द्वितीय पाली में बीए व बीएससी के गणित, बीए के पाली- 1, गांधीयन थ्रोट -1, आईआरपीएम- 1 की परीक्षा ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 22 परीक्षार्थियों में 16 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 05 परीक्षार्थियों में 04 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। किसी भी परीक...