भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के सीनेट हॉल में शनिवार को 87वां छात्र दरबार का आयोजन हुआ, लेकिन 200 आवेदनों में 55 विद्यार्थियों की ही डिग्री तैयार थी। इस कारण बचे हुए विद्यार्थियों ने छात्र दरबार के दौरान जमकर हंगामा किया। विद्यार्थियों से बताया गया कि सौ से ज्यादा डिग्रियों पर कुलपति का हस्ताक्षर नहीं हुआ है, इसी कारण डिग्री नहीं मिल रही है। विवि की तरफ से कहा गया कि 22 डिग्री काउंटर से विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। हंगामा की जानकारी होने पर पर डीएसडब्लयू डॉ. अर्चना साह, प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा सहित अन्य मौजूद थे। विद्यार्थियों द्वारा हंगामा करते समय सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. गौतम कुमार समझाने पहुंचे। उन्हें सारी बातों से अवगत कराया। उनमें से कुछ विद्यार्थियों की शिकायत थी कि कई छात्र दरबार में आवेदन करने के ...