काशीपुर, नवम्बर 18 -- काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम हुआ। डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम की शुरुआत में आधुनिक डिजिटल परिवेश में साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। इलेक्ट्रॉनिक्स सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र (ईएसटीसी) रुद्रपुर के प्रतिनिधि नयन ज्योति तालुकदार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, योजनाओं की जानकारी दी। यहां मुख्य वक्ता मयंक पांडे, प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव, वाणिज्य संकाय के डॉ. किरण पंत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...