रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा है कि राज्य के किसी डिग्री कॉलेज में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की अगर समस्या है, तो जेपीएससी को जल्द ही अधियाचना भेजकर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की समस्या से जूझ रहा है। लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर है कि राज्य के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई किसी भी स्तर से बाधित नहीं हो। वे मंगलवार को भाजपा विधायक अमित कुमार यादव के पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे। अमित कुमार ने कहा कि हजारीबाग स्थित बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं का नामांकन वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में किया गया। लेकिन शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की कमी के कारण पठन-पाठन कार्य शुरू नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्द...