लातेहार, सितम्बर 16 -- लातेहार,संवाददाता। डिग्री महाविद्यालय, मनिका में व्याप्त शैक्षणिक अव्यवस्था एवं बारह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को झारखंड छात्र मोर्चा, मनिका इकाई ने धरना प्रदर्शन किया गया। प्रर्दशन का नेतृत्व उत्तम कुमार ने किया। मौके पर उत्तम कुमार ने कहा कि महाविद्यालय को खुले सात वर्ष पूर्ण हो चुके है, बावजूद इसके महाविद्यालय में शिक्षकों का टोटा है। शिक्षक की कमी की की जानकारी होने के बावजूद भी महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नही की जा रही है। अर्थशास्त्र के शिक्षक नहीं है, वाणिज्य संकाय के शिक्षक को अर्थशास्त्र पढ़ाने का जिम्मा दे दिया गया है। पुस्तकालय में लाखों किताबें धूल फांक रही है। श्री कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर डिग्री कॉलेज मनिका के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। छात्र कुलदीप ने बताया कि महाविद...