हापुड़, मई 3 -- किसान डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा की भूमिका विषय पर व्याख्यान माला कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों को ज्ञान परंपरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक दिवसीय व्याख्यान माला कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय गर्ग द्वारा की गई। व्याख्यान माला कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी विभाग के डॉ. गोविंदा सहायक आचार्य ने वर्तमान समय में भारतीय ज्ञान परंपरा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भूमिका और महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में अर्थ शास्त्र के सहायक आचार्य डॉ रविराज ने भारतीय ज्ञान परंपरा की अवश्यकता और उसके उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. शिव शंकर मौर्य, डा.ॅ अजय पाल सिंह...