रुद्रपुर, जनवरी 21 -- किच्छा। राजकीय महाविद्यालय में यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यशाला में नगर पालिका के सुशील बिष्ट एवं बालकृष्ण भट्ट ने यूसीसी की पृष्ठभूमि, संवैधानिक प्रावधानों और सामाजिक समरसता में इसकी भूमिका के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ. राजीव रतन ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करना है। उत्तराखंड इसका पहला उदाहरण बनकर देश के लिए एक मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. प्रकाश चंद भट्ट, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. विजयानंद, डॉ. मनीषा पांडे और विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...