रुडकी, नवम्बर 16 -- दल्लावाला (खानपुर) स्थित रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज के विकास में जनजातीय वर्ग का विशेष योगदान रहा है। इसलिए यह समाज में बराबरी का सम्मान पाने का हकदार है। डॉ. धनंजय शर्मा ने आदिवासी समुदाय के बिरसा मुंडा के बारे में बताया। कहा कि बिरसा मुंडा एक स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक होने के साथ ही मुंडा जनजाति के लोक नायक भी थे। उन्होंने अपने समुदाय के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...