काशीपुर, अक्टूबर 15 -- काशीपुर, संवाददाता। राधे हरि डिग्री कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि होने पर एमए अंग्रेजी में प्रवेश लेने पहुंचे छात्र का प्रवेश नहीं होने पर छात्र भड़क उठे। इससे छात्रों का पारा चढ़ गया और प्राचार्य से बहस हो गई। छात्रों के कुलपति, विधायक और एसडीएम से वार्ता कराने के बाद भी प्रवेश न करने पर छात्र को अंतिम समय में एमए अंग्रेजी की जगह एमए योग में प्रवेश लेना पड़ा। सोमवार को राधे हरि डिग्री कॉलेज में वंचित छात्रों की प्रवेश की अंतिम तिथि थी। इसी बीच एक छात्र एमए अंग्रेजी में प्रवेश लेने पहुंचा, लेकिन प्राचार्य ने प्रवेश से मना कर दिया। इस पर छात्र भड़क उठे और छात्रनेता रिंकू बिष्ट के नेतृत्व में छात्र प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए। नियमावली साथ लेकर आए छात्रों ने प्रवेश की मांग की, लेकिन प्राचार्य ने इनकार कर दिया। छात्रो...