लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सूर्यप्रकाश शुक्ला ने बताया कि बीए व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर के तहत प्रवेश प्रक्रिया में तृतीय मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसमें बीए प्रथम सेमेस्टर की सामान्य वर्ग में 40 प्रतिशत से अधिक, अन्य पिछड़ा वर्ग में 40 से अधिक व अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में 40 प्रतिशत व इससे अधिक की मेरिट जारी हुई है। जबकि बीकाॅम में सभी वर्ग के लिए 45 प्रतिशत व इससे अधिक के छात्र-छात्राओं का प्रवेश किया जाएगा। 22 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...