काशीपुर, अगस्त 7 -- काशीपुर, संवाददाता। राधेहरि डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों को विवि की विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं और सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया। गुरुवार को कॉलेज में संचालित यूओयू के अध्ययन केंद्र पर प्रवेश प्रचार-प्रसार कार्यक्रम हुआ। शुरुआत केंद्र के समन्वयक डॉ. महीपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के स्वागत से किया। उन्होंने अध्ययन केंद्र की गतिविधियों और विवि की विशेषताओं से अवगत कराया। उत्तराखंड मुक्त विवि के डॉ. विनोद कुमार, सहायक प्रोफेसर, रसायन विज्ञान ने विवि द्वारा संचालित मास्टर, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों की जानकारी दी। यहां मुख्य वक्ता सहायक क्षेत्रीय निदेशक, यूओयू रेखा बिष्ट रहीं। संचालन सहायक समन्वयक डॉ. स्नेहलता ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...