हापुड़, जून 29 -- गढ़मुक्तेश्वर। रेलवे रोड स्थित चौधरी महेन्द्र सिंह डिग्री कॉलेज में शनिवार को मसंद इंजीनियर द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज ट्रस्टी चौधरी रेणुका सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान कंपनी की ओर से आए प्रबंधक सौरभ और मिनाक्षी चौधरी ने छात्रों को कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट्स और भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में करीब बीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए के 150 छात्रों ने साक्षात्कार लिया गया। जिसमें एचआर, पर्चेज, सुपरवाइजर, सेफ्टी ऑफिसर, स्टोर कीपर कार्यों के लिए जानकारी दी। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी विजयवीर सिंह, प्रदीप कुमार, पंकज शर्मा, मोहित, प्रेरणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...