बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को राजकीय डिग्री कॉलेज की प्राचार्या को 5 सूत्री मांग-पत्र सौंपा। इसमें प्रयोगशाला सहायक रवि रंजन कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, नियमित कक्षा संचालन और निर्धारित नामांकन शुल्क लेने की मांग की गई। कॉलेज अध्यक्ष सुमंत कुमार ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर सत्यम सिंह, प्लाजा कुमारी, विक्रम राज, सोनू कुमार, अमन कुमार, नीरज कुमार व सन्नू कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...