बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- छात्रों ने कुलपति से की पीजी की पढ़ाई की मांग कुलपति ने अगले सत्र से पढ़ाई शुरू करवाने का दिया आश्वासन फोटो : कुलपति-राजगीर डिग्री कॉलेज में सोमवार को आईसीटी लैब का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय डिग्री कॉलेज में सोमवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह ने आईसीटी लैब का उद्घाटन किया। उनके साथ प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां, किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवांशु कुमार ने दीप जलाकर इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को ज्ञान देकर छात्रों की समस्याओं को रखा। साथ ही कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की। कुलपति ने अगले सत्र से पढ़ाई शुरू करवाने का आश्वासन दिया। लैब में प्रथम...