लातेहार, अक्टूबर 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के डिग्री कॉलेज मनिका के छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्रों ने बताया कि उन्होंने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के स्नातक कोर्स हेतु सत्र 2022-26 के लिए नामांकन कराया था, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक केवल तीन सेमेस्टर की परीक्षा ही संपन्न हो पाई है। छात्रों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चार वर्षीय कोर्स में अब तक केवल तीन सेमेस्टर की परीक्षा होने से आगे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो चार साल का कोर्स पूरा करने में पांच वर्ष से अधिक समय लग जाएगा, जिससे उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जाएगा। साथ ही, बचे हुए सत्र में पांच सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ आयो...