अल्मोड़ा, सितम्बर 10 -- दन्या, संवाददाता। चार साल से दन्या महाविद्यालय भवन का निर्माण नहीं होने से छात्रों ने बुधवार को कार्यदायी संस्था का पुतला फूंका और जल्द भवन निर्माण की मांग की। छात्रों का कहना था कि बच्चों को 25 साल पुराने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के भवन में शिक्षा लेनी पड़ रही है। वर्तमान में यहां सात सौ छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। अपना भवन नहीं होने से न तो छात्रों की पढ़ाई ठीक से हो पा रही है और न ही सुविधाएं मिल रही हैं। जबकि कई बार विवि और सरकार से गुहार लगाई जा चुकी है। छात्र गोकुल डसीला ने कहा कि अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...