कोडरमा, अगस्त 13 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। डिग्री कॉलेज बरही में झारखंड विधि महाविद्यालय एलएलबी सेमेस्टर थर्ड और बीए एलएलबी सेमेस्टर थर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया। इसमें परीक्षा केंद्राधीक्षक डॉ. जयप्रकाश आनंद वप्रशासनिक दंडाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र में विधि व्यवस्था व शांतिपूर्ण परीक्षा लिया जा रहा है । 18 अगस्त से जेजे कॉलेज पीजी सत्र दो और सत्र चार की परीक्षा के लिए डिग्री कॉलेज बरही में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वर्तमान में इस केंद्र पर झारखंड विधि महाविद्यालय के परीक्षार्थी, परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...