पीलीभीत, अगस्त 11 -- पूरनपुर। ट्रांस शारदा क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायत में छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं है। इसको लेकर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान व जिपं सदस्य के पति मनजीत सिंह ने 30 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। इस दौरान क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की थी। इस मांग पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने डिग्री कॉलेज खोलने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उपाधि महाविद्यालय के प्राचार्य ने डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर क्षेत्र की भौगोलिक और अन्य जानकारी जुटाने के लिए भाजपा नेता मंजीत सिंह से संपर्क किया। मनजीत सिंह ने बताया कि अगर इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलता है तो क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को पूरनपुर और पीलीभीत के चक्कर नहीं में लगाने पड...