बागेश्वर, नवम्बर 26 -- राजकीय महाविद्यालय दुग नाकुरी में छात्रों ने राष्ट्रीय युवा सांसद का मंचन सफलता पूर्वक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रचार प्रोफेसर हरि ओम प्रकाश सिंह ने किया। कहा कि लोकतंत्र की जानकारी के लिए युवा संसद का मंचन बहुत जरूरी है। कार्यक्रम संयोजक दिव्या कटियार ने संविधान दिवस और संसद की कार्रवाई पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष सुमन बीए तृतीय सेमेस्टर ने संसद की कार्रवाई प्रारम्भ की। प्रीति मेहता ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और दीपक कुमार ने विदेश मंत्री की शपथ ली। इसके बाद महाविद्यालय में राष्ट्रीय संसदीय कार्रवाई विधिवत् सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में गृह मंत्री अंजली आर्या, वित्त मंत्री प्रतिभा खाती, विदेश मंत्री दीपक कुमार, सामाजिक एवं न्याय मंत्री लक्ष्मी पपोला, परिवहन मंत्री चंदा, शिक्षा मंत्री सोनी विष्ट, पर्याव...