दुमका, जून 27 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के कोठिया-निपनियां गांव में बन रहे डिग्री कॉलेज भवन निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। उक्त बातें स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने भवन निर्माण कार्य की जांच के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में गड़बड़ी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में विधायक श्री यादव ने भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल से फोन पर कॉलेज निर्माण में अनियमितता की शिकायत की। जिसमें सचिव ने कहा कि रांची से एक टीम गठित किया जाएगा जो उक्त निर्माण कार्य की जांच करेगी। विधायक ने जांच के दौरान बताया कि भवन में जो ईंट का प्रयोग किया जा रहा है वह काफी घटिया किस्म का है। एक ईंट को विधायक ने हाथ में लेकर कर जमीन पर गिराया तो ईंट के कई टुकड़े हो गए। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बनने वाले इस भव...