जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- डिग्री कॉलेज नाला परिसर में विस अध्यक्ष, डीडीसी ने किया पौधरोपण नाला,प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा की अष्टमी के शुभ अवसर पर डिग्री कॉलेज नाला परिसर में विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार, बीडीओ आकांक्षा कुमारी एवं प्राचार्य डॉ गुणमय दास के द्वारा पौधरोपण किया गया।मौके पर विस अध्यक्ष, डीडीसी एवं काॅलेज प्राचार्य के द्वारा फलदार एवं इमारती पौधे लगाए गए। पौधरोपण में कुल 262 पौधे लगाए गए। जिनमें नारियल के 52, आम के 112 पौधे तथा इमारती पौधे 98 लगाए गए हैं। इस दौरान विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि डिग्री कॉलेज नाला में आधारभूत संरचना के विकास के साथ-साथ परिसर को पर्यावरण के अनुकूल एवं हरा-भरा रखना एक अनूठी पहल है। इससे परिसर आकर्षक लगेगा। वहीं काॅलेज परिसर स्थित बाॅटेनिकल गार्डन का भी अवलोकन कर अलग-अलग...