चम्पावत, फरवरी 23 -- डिग्री कालेज नसखोला मोटर मार्ग में आपदा के बाद भी मरम्मत न होने पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग उठाई है। राज्य आंदोलनकारी गणेश पुनेठा ने कहा कि बीते सितंबर-अक्टूबर माह में आई आपदा के दौरान भुमलाई के समीप सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके साथ कई जगह खतरा बना हुआ है। जिससे छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोनिवि विभाग से सड़क ठीक करने की मांग की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई। इस मार्ग से डैंसली, भुमलाई, ईड़ाकोट, नसखोला, गल्लागांव के लोग आवाजाही करते हैं। ग्रामीण शंकर सिंह बिष्ट,भुवन सिंह, राजेश पुनेठा, भास्कर राय ने शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की। लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि मोटर मार्ग क...