धनबाद, मार्च 1 -- टुंडी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर डिग्री कॉलेज टुंडी में वैज्ञानिक जिज्ञासा व नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए विचारशील कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत बिनोद बिहारी महतो व डॉ. सीवी रमन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। डॉ. प्रीतम ने डॉ. रमन की उपलब्धियों व विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके बाद प्रो. अविनाश कुमार ने विज्ञान में जिज्ञासा के महत्व व वैज्ञानिक प्रगति में इसकी भूमिका बताई। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र ऋतेश ठाकुर ने फैराडे के नियम पर आधारित एक मॉडल प्रस्तुत किया। जिससे विद्युत चुंबकत्व के सिद्धांतों को प्रभावी रूप से समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रानी सिंह ने किया। मौके पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजित हुआ। कार्यक्र...