धनबाद, मई 31 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। डिग्री कॉलेज जामाडोबा झरिया के सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कॉलेज स्टाफ को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और ट्रैफिक नियमों के पालन के महत्व को बताना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरपी सिंह तथा संचालन डॉ. राजदुलारी ने किया। मुख्य अतिथि जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि राजेश सिन्हा ने सड़क सुरक्षा से जुड़े हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट का प्रयोग, ट्रैफिक संकेतों का पालन, मोबाइल फोन का उपयोग न करना और तेज़ गति से वाहन न चलाना पर विस्तार से समझाया। उन्होंने कई वास्तविक दुर्घटनाओं के उदाहरण साझा करते हुए बताया कि कैसे लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। प्राचार्य प्रो. आ...