बहराइच, अगस्त 12 -- चरदा संवाददाता। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत जमुनहा बाबागंज में 25 वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा खड़ंजा सड़क बनी थी जो अब बिल्कुल धंस गई है। ग्रामीणों का निकलना मुहाल है। जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग एनएच-977 हाईवे से जगन्नाथ पाठक के घर से राजकुमार शर्मा पंडित पुरवा के घर तक जाता है। इसी मार्ग पर हाजी युसूफ डिग्री कॉलेज भी स्थापित है। जो आवागमन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बरसात के स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और वाहनों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जमुनहा बाबागंज के प्रधान प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अनवर ने जिला प्रशासन को सड़क निर्माण के लिए पत्राचार किया गया है। क्षेत्रीय अवर अभियंता स्थलीय निरीक्षण उप...