पीलीभीत, मई 3 -- शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे से मंडी रोड पर नाले को इंटरकनेक्ट करने का काम शुक्रवार को शुरू हो गया। खोदाई के बाद दोनों तरफ संकेतांक लगा कर 15 मई तक यातायात अवरुद्ध होने के बारे में जानकारी दी गई है। नगर पालिकाध्यक्ष व प्रभारी ईओ ने समयबद्ध ढंग से काम कराने के निर्देश निर्माण फर्म को दिए हैं। बीते दिवस एक मई से शुरू होने वाले संबंधित कार्य का काम जेई इंद्रजीत सिंह के समय से न पहुंचने के कारण शुरू नहीं हो सका था। शुक्रवार को जेसीबी से निर्माण विंग ने काम शुरू करा दिया। खोदाई के बाद बारात घर के पास से डिग्री कॉलेज के आगे बने नाले को जोड़ने का का काम शुरू करा दिया गया है। पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि समयबद्ध ढंग से काम कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि आवाजाही में कम से कम परेशानियां हों।

हिंदी ह...