पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। अधिकतम 33.2 और न्यूनतम 25.5 डिग्री तापमान के बीच जिले में बार बार बिजली की आवाजाही ने परेशान किया। रामलीला फीडर पर बगैर उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना के अपराहन से बिजली गुल कर मरम्मत कार्य किया गया। शाम तक बिजली नहीं मिलने से सैकड़ों घरों में बिजली न होने से पानी आदि की किल्लत हो गई। जानकारी होने पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने जेई समेत एसडीओ को यथाशीघ्र आधे घंटे में बिजली सुचारू करने के निर्देश दिए। दरअसल डिग्री कॉलेज चौराहे पर अपराहन में 12 बजे के बाद किसी वक्त अचानक लाइन पर काम किया जाने लगा। इसकी कोई पूर्व सूचना दिए बिना काम शुरू कराने के कारण बिजली विभाग की कार्यशैली से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियां हुई। अपराहन से शाम तक कई जगह इनवर्टर आदि ठप हो गए। जिससे भीषण उमस भरी गरमी में लोग पसीना पसीना हुए। शाम...