पाकुड़, जुलाई 7 -- महेशपुर, एक संवाददाता। महेशपुर प्रखंड के घाटचोरा गांव स्थित डिग्री कॉलेज महेशपुर की स्थापना होने पर घर के निकट ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो जाने से एक नई उम्मीद जगी थी। परंतु इस उम्मीद पर कॉलेज में उपलब्ध कम सीटों ने ग्रहण लगा दिया है। पर वर्ष 2025-2029 के सत्र में डिग्री कॉलेज महेशपुर में कई विषयों में नामांकन के लिए स्वीकृत सीटों की संख्या से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा नामांकन आवेदन अप्लाई करने की वजह से डिग्री कॉलेज महेशपुर में योग्यता सूची के आधार पर स्वीकृत सीटों तक ही नामांकन करने की सुविधा वर्तमान में उपलब्ध होती दिख रही है। ऐसी सूरत में वैसे छात्र-छात्राएं जो मेरिट लिस्ट में स्वीकृत सीटों की संख्या से बाहर हैं, उनका क्या होगा, यह एक यक्ष प्रश्न बन बैठा है। आखिर वे अब उच्च शिक्षा की प...