बोकारो, अक्टूबर 5 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डिग्री कॉलेज गोमिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। आयोजन की अगुवाई महाविद्यालय की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ गीता कुमारी ने की। शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को नमन किया। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के प्रतीक थे, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अहिंसक आंदोलन का मार्ग अपनाया। उनका प्रसिद्ध नारा "करो या मरो" आज भी हमें संघर्ष और समर्पण की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अर्थपाल नितिन चेतन तिग्गा, परीक्षा नियंत्रक मनोहर मांझी, डॉ रूप...